Posted on 26 Dec, 2021 5:06 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्वेच्छ संस्था के पदाधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में सप्तपर्णी और मौलश्री के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े और नव पदस्थ प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क श्री राघवेंद्र सिंह के साथ भी गुलमोहर का पौधा लगाया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वेच्छ संस्था की गतिविधियों की जानकारी संस्था के पदाधिकारी श्री लोकेश, श्री साकेत और श्री संतोष शर्मा से प्राप्त की।

आज रोपा गयासप्तपर्णी (अल्स्टोनिया स्कोलैरिस) एक औषधि सदाबहार वृक्ष है, जिसका औषधि के रूप में आयुर्वेद में अत्यधिक महत्व है। यह वृक्ष दुर्बलता दूर करने, खुले घावों को ठीक करने तथा पीलिया तथा मलेरिया के उपचार में काम आता है।

मौलश्री एक सुपरिचित वृक्ष है। इसे संस्कृत में केसव, हिन्दी में मोलसरी या बकूल कहा जाता है। मौलश्री एक औषधीय वृक्ष है, इसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent