Posted on 08 Apr, 2022 3:35 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट सिटी पार्क में कुमारी अनुवा पाटणकर और श्री रवि पाटणकर के साथ केसिया और कचनार का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने संकल्प के क्रम में प्रतिदिन पौध-रोपण करते हैं। कुमारी अनुवा पेंटिंग, स्केचिंग और वृक्षा-रोपण करने और उनकी देखभाल करने के लिए बच्चों और किशोरों को प्रेरित करती हैं। कुमारी अनुवा ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को स्केच भेंट किया।

आज लगाया गया कचनार, सुंदर फूलों वाला वृक्ष है। कचनार के छोटे अथवा मध्यम ऊँचाई के वृक्ष पूरे भारत में पाए जाते हैं। कचनार औषधीय गुणों से भरपूर है। केसिया की छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएँ बनाने में किया जाता है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश