मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हरसिंगार और पिंक केसिया के पौधे लगाए
Posted on 11 Apr, 2022 2:37 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में आरंभ संस्था की डॉ. सोनिया गोस्वामी, श्री आयुष मालवीय, श्री सतेंद्र सिंह तथा सुश्री राशि गर्ग के साथ हरसिंगार और पिंक केसिया के पौधे लगाए।
संस्था द्वारा पिछले 5 साल से निरंतर पौधा-रोपण किया जा रहा है। हर तीज-त्यौहार, विवाह वर्षगाँठ, जन्म-दिन पर पौधे, धार्मिक पुस्तकें और स्वामी विवेकानंद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुस्तकें उपहार स्वरूप दी जा रही हैं। साथ ही सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम में प्लास्टिक का बहिष्कार किया जाता है। संस्था प्रति वर्ष गणेश उत्सव ईको फ्रेडली तरीके से कर समाज में लोगों को पर्यावरण से प्रेम, प्राण वायु के लिए पर्यावरण को स्वच्छ एवं प्लास्टिकमुक्त रखने का प्रण दिलाती है। कोविड के दौरान संस्था ने प्लाज़्मा और टीकाकरण में सहयोग दिया और स्ट्रीट डॉग्स के लिए भोजन व्यवस्था करवाई गई।
आज लगाए गए पिंक केसिया की छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएँ बनाने में किया जाता है। हरसिंगार को पारिजात भी कहा जाता है। यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश