Posted on 20 Aug, 2022 6:21 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में गुलमोहर, नीम और मौलश्री के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ हम लोक शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के सदस्यों ने भी पौध-रोपण किया। इनमें सर्वश्री संतोष ब्रह्मभट्ट, यशवंत सिंह राजपूत, मुनेंद्र सिंह, राहुल गजभिये और टिंकू लाल मंडराई शामिल हैं।

सुश्री गुंजन चौकसे, श्री सुरेश चौकसे, श्रीमती राजकुमारी चौकसे, श्री अभिषेक चौकसे, श्री प्रज्ञा चौकसे, श्री शांतनु श्रीवास्तव, बालिका विधाता और बालक श्री विष्णु भी उपस्थित रहे।

पौधों का महत्व

आज लगाए गए गुलमोहर की सुव्यवस्थित पत्तियों के बीच बड़े-बड़े गुच्छों में खिले फूल वृक्ष को अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं। नीम को एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। मौलश्री एक औषधीय वृक्ष है, इसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent