मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बरगद, करंज, जामुन, अमरूद, पीपल और मौलश्री के पौधे रोपे
Posted on 02 Jul, 2023 6:16 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान में जन-प्रतिनिधियों, मीडिया संस्थान और सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री ने आज बरगद, करंज, जामुन, अमरूद, पीपल और मौलश्री आदि के पौधे लगाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्री लोकेंद्र पाराशर ने जन्म वर्षगाँठ पर पौध-रोपण किया। आज वसुंधरा वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों, दैनिक भास्कर के श्री सतीश सिंह और श्री अनिल कुमार गुप्ता ने भी पौध-रोपण किया। श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि दैनिक भास्कर समाचार-पत्र के साथ तुलसी के बीज सहित अन्य पौधों के बीज वितरित करने की पहल की गई है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ जन्म-दिन पर सर्वश्री यशवंत सिंह मेहर, नारायण सिंह मेहर, राम कुमार, विनोद मेहर और सुनील मेहर ने पौधे लगाए। श्रीमती साधना यादव, श्री नंदकिशोर यादव और सुश्री सोनाली यादव ने पौध-रोपण किया। दो नन्हें बच्चों ने भी भागीदारी की।
जनसंपर्क ट्विटर हैंडल के माध्यम से साप्ताहिक एम.पी. महाक्विज़ के विजेताओं ने भी आज पौधे लगाए। इनमें श्री मदन राठौर भिंड, सुश्री गरिमा अग्रवाल, हरदा, श्री अभिषेक यादव भोपाल, श्री शुभम पाटीदार मंदसौर, श्री नरेंद्र मौर्य धार शामिल हैं। पौध-रोपण में आज वसुंधरा वेलफेयर फ़ाउंडेशन सीहोर के कार्यकर्ता सर्वश्री अर्जुन सिंह, हरिओम शर्मा, मनोज जैन, ऋषिराज शर्मा, प्रताप मेवाड़ा औऱ सरिता सिंह भी शामिल हुए। सांसद प्रतिनिधि श्री प्रेम गुरू, ज्योति गुरु, दिशा गुरु, भागवत रघुवंशी, पंकज जायसवाल, राकेश चतुर्वेदी और अवधेश तिवारी ने भी पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी पर्यावरण प्रेमियों को पौध-रोपण के लिए धन्यवाद दिया।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश