मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्विन क्लब के सदस्यों के साथ रोपे पौधे
Posted on 10 Apr, 2023 4:27 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ट्विन क्लब (जुड़वा बच्चों की संस्था) के सदस्यों ने आम, चंपा और मौलश्री के पौधे लगाए। ट्विन क्लब के संस्थापक श्री अभिषेक खरे, डॉ. रेनू श्रीवास्तव और जुड़वा भाई-बहन आकाश और अविनाश, धर्य और ध्वनि, संकल्प और सिद्धांत ने भी पौधे लगाए। क्लब के भोपाल में 100 तथा मध्यप्रदेश में 225 सदस्य हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सामाजिक कार्यकर्ता श्री जगदीश यादव ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। टी.वी. चैनल हिंदी खबर के केमरामेन श्री गजराज सिंह कुशवाह ने अपने पुत्र आर्यन और श्री देवेंद्र पटेल ने अपने पुत्र हेतान्श के जन्म-दिवस पर पौधा लगाया। दूरदर्शन भोपाल के आलेख संपादक श्री अंकुर जैन ने यूनिवर्सिटी ऑफ लन्दन में अपना शोध-पत्र प्रस्तुतिकरण के लिए चयनित होने पर पौध-रोपण किया। इस दौरान संबंधितों के परिजन और परिचित भी शामिल हुए।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश