Posted on 12 Mar, 2023 5:41 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ परोपकार महिला मंडल के सदस्यों ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, नीम और करंज के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ बालिका मिश्का बोंद्रिया ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाया। महिला सशक्तिकरण, महिला-कल्याण और पर्यावरण-संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय परोपकार महिला मंडल की डॉ. साधना गंगराड़े, डॉ. वर्षा चौबे, श्रीमती कविता अग्रवाल, श्री सुनील दुबे, श्री राहुल चौबे तथा श्री सुनील गंगराड़े ने भी पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान को मंडल की डॉ. साधना गंगराड़े ने पारस्परिक रिश्तों, पर्वों-परम्पराओं, संस्कारों और जीवन मूल्यों पर केन्द्रित निबंध पुस्तिका 'मन का मोगरा' भेंट की। मुख्यमंत्री के साथ बालक नितिन घोलटे, देव पटेल तथा बालिका शिवानी पटेल ने भी पौधा लगाया। पौध-रोपण में श्री सी.एम पटेल, श्रीमती निधि सिंह, श्री अंकित मारण तथा प्रदीप मारण शामिल हुए।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent