मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने वाहन चालक सहित पर्यावरण प्रेमी नागरिकों के साथ किया पौध-रोपण
Posted on 15 Jun, 2023 5:12 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ नियमित पौध-रोपण में पर्यावरण प्रेमी, जन-प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ शासकीय सेवक भी शामिल होते हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के स्टाफ मेंबर्स भी विभिन्न अवसरों- जन्म वर्षगाँठ और विवाह वर्षगाँठ पर पौध-रोपण करते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में करंज, कदम्ब, पीपल और आम के पौधे रोपे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ आज उनके वाहन चालक श्री राम सजीवन शर्मा ने भी पौधा लगाया। स्मार्ट उद्यान में आज अखिल भारतीय बैरागी साधु समाज और अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पौध-रोपण किया। पौध-रोपण में सर्वश्री दीपक बैरागी, ऋषि राज, धर्मदास, मुकेश, चरण दास, राघव दास, बालमुकुंद, गौरव त्रिपाठी, मयंक गुप्ता, दिनेश बंसल, सुश्री मधुरिमा गुप्ता, विदिशा के श्री मलखान सिंह गुर्जर, श्री प्रमोद शर्मा और सीधी के श्री सुमन सिंह भी शामिल हुए।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश