Posted on 28 Sep, 2022 4:36 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी उद्यान में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, पृथ्वीपुर विधायक श्री शिशुपाल यादव, जवेरा विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय बुंदेली समागम आयोजन समिति के सदस्यों और मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल की अकादमिक फेकल्टी के सदस्यों और एनसीसी कैडेट्स के साथ पीपल, बरगद और बादाम के पौधे लगाए।

अंतर्राष्ट्रीय बुन्देली समागम आयोजन समिति के श्री देवदत्त दुबे, श्री सचिन चौधरी और श्री दिनेश शुक्ला ने 6 से 8 अक्टूबर तक भोपाल में होने वाले समागम के संबंध में मुख्यमंत्री श्री चौहान को अवगत कराया तथा उन्हें आमंत्रित किया। मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल के श्री दिनेश पटेल, डॉ. राजेश कुमार राय, प्रो. ललित अवस्थी, सुश्री प्रीति तागड़े, सुश्री सविता सिंह, सुश्री सविता तिवारी, श्री आदित्य काशिव, श्री चित्रांश यादव, श्री मन मारन, श्री देव कृष्ण सर्वे तथा श्री जय सिंह पौध-रोपण में सम्मिलित हुए।

मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल गत वर्षों से विज्ञान, प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, फार्मेसी, नर्सिंग, कृषि, मानविकी, प्रबंधन और वाणिज्य विषयों की शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। विश्वविद्यालय, एनसीसी और एनएसएस अंतर्गत छात्रों को रक्षा सेवाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से विशेष रूप से गतिविधियाँ संचालित करता है। विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण-संरक्षण, स्वच्छता और सामाजिक सरोकारों से संबंधित गतिविधियों के लिए निरंतर प्रेरित किया जाता है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent