मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नीम, पीपल और गुलमोहर के पौधे लगाए
Posted on 20 Jul, 2022 1:46 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में आज नीम, पीपल और गुलमोहर के पौधे लगाए। इन्द्रधनुष शिक्षण सांस्कृतिक समिति के सर्वश्री आदित्य बारंगे, सुनील जाट, सर्वेश पाराशर और अनुज कटारे ने भी पौध-रोपण किया। समिति हर बच्चे की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है। भोपाल सहित छतरपुर, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर, हरदा, बैतूल, देवास और उज्जैन में इन्द्रधनुष वांलेटियर्स के माध्यम से समिति सक्रिय है। साथ ही जरुरतमंद परिवारों को मूलभूत सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाती हैं।
पौधों का महत्व
आज लगाया गया पीपल एक छायादार वृक्ष है। यह पर्यावरण शुद्ध करता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। गुलमोहर को विश्व के सुंदरतम वृक्षों में से एक माना गया है। इसकी पत्तियों के बीच बड़े-बड़े गुच्छों में खिले फूल इसे अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं। गर्मी के दिनों में गुलमोहर के पेड़, पत्तियों की जगह फूलों से लदे हुए रहते हैं। यह औषधीय गुणों से भी समृद्ध है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश