Posted on 30 Sep, 2021 1:11 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के अंतर्गत आज मुख्यमंत्री निवास में मुनगा का पौधा लगाया। सेंजन, मुनगा या सहजन आदि नामों से जाना जाने वाला सहजन औषधीय गुणों से भरपूर है। इसके अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न रोगों से रोकथाम के गुण हैं। यह कई प्रकार के मल्टीविटामिन्स, एंटी आक्सीडेंट, दर्द निवारक और एमिनो एसिड से भरपूर हैं। सहजन में विटामिन "सी" की मात्रा बहुत होती है। इसकी कच्ची-हरी फलियाँ सर्वाधिक उपयोग में लायी जातीं हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent