Posted on 31 Jul, 2021 5:59 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार उधम सिंह की पुण्य-तिथि पर आज उनका स्मरण कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।

उधम सिंह ने जलियांवाला बाग की मिट्टी हाथ में लेकर माइकल डायर को सबक सिखाने की प्रतिज्ञा ली।  गर्वनर जनरल माइकल डायर को लंदन में जाकर गोली मारी। उन्हें 4 जून 1940 को हत्या का दोषी ठहराया गया और 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent