मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया क्रांतिकारी श्री वासुदेव फड़के को नमन
Posted on 04 Nov, 2021 3:42 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी श्री वासुदेव बलवंत फड़के की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। श्री वासुदेव बलवंत फड़के का जन्म 4 नवम्बर, 1845 को कोंकण के गाँव केल्शी में हुआ था। वे भारत के स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी थे, जिन्हें आदि क्रांतिकारी कहा जाता है। वे ब्रिटिश काल में किसानों की दयनीय दशा को देखकर विचलित हो उठे थे। उनका दृढ़ विश्वास था कि “स्वराज” ही इस रोग की दवा है। उन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए सशस्त्र मार्ग का अनुसरण किया। अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह करने के लिए लोगों को जागृत करने का कार्य वासुदेव बलवंत फडके ने किया। महाराष्ट्र के कोली, भील तथा धांगड समुदाय को एकत्र कर उन्होने 'रामोशी' नाम का क्रान्तिकारी संगठन खड़ा किया। उनका निधन 17 फ़रवरी 1883 को हुआ।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश