मुख्यमंत्री श्री चौहान ने क्रांतिकारी श्री बिपिन चंद्र पाल की जयंती पर किया नमन
Posted on 07 Nov, 2021 5:31 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री बिपिन चंद्र पाल की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
श्री बिपिन चंद्र पाल का जन्म 7 नवम्बर 1858 को अविभाजित भारत के हबीबगंज जिले में, जो अब बंगलादेश में है, हुआ था। श्री पाल भारतीय स्वाधीनता आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने में प्रमुख भूमिका निभाने वाली लाल-बाल-पाल की तिकड़ी में से एक थे। श्री पाल राष्ट्रवादी नेता, शिक्षक, पत्रकार, लेखक तथा वक्ता भी थे। उन्हें भारत में क्रांतिकारी विचारों का जनक माना जाता है।
ब्रिटेन में तैयार उत्पादों के बहिष्कार, मैनचेस्टर की मिलों में बने कपड़ों से परहेज और औद्योगिक तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में हड़ताल के लिए जागरूकता पैदा करने में श्री पाल की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। उनका विश्वास था कि केवल प्रेयर पिटीशन से स्वराज नहीं मिलने वाला है। श्री पाल का निधन 20 मई 1932 को हुआ।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश