मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रानी दुर्गावती की जयंती पर नमन किया
Posted on 05 Oct, 2022 1:42 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर नमन कर निवास स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि- "रानी दुर्गावती “चन्देलों की बेटी, गौंडवाने की रानी और दुर्गा भवानी थी। बाज बहादुर की सेना को धूल चटाने और मुगलों की सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर देने वाली शौर्य एवं साहस की प्रतिमूर्ति वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर कोटिश: नमन करता हूँ।" मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मातृ-भूमि की रक्षा के लिये उनका अमूल्य बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश