Posted on 15 Aug, 2021 11:51 am

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज महान ग्रंथ रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी को नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तुलसी जयंती के अवसर पर निवास पर गोस्वामी तुलसीदास के चित्र पर माल्यार्पण किया।

तुलसीदास जी ने अपने जीवन काल में 16 रचनाएँ रची हैं। इसमें मुख्य रूप से ‘गीतावली’, ‘विनयपत्रिका’, ‘दोहावली’, ‘बरवै रामायण’ और ‘हनुमान बाहुक’ हैं। इन सभी रचनाओं से तुलसीदास जी ने कविराज की उपाधि अर्जित की। तुलसीदास जी की कालजयी रचना “रामचरित मानस” है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent