मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर किया नमन
Posted on 18 Apr, 2022 6:15 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में अमर शहीद तात्या टोपे के चित्र पर माल्यार्पण भी किया। तात्या टोपे भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के प्रमुख सेनानायक थे। सन 1857 के महान विद्रोह में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण, प्रेरणादायक और बेजोड़ थी। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की क्रांति में गुरिल्ला युद्ध के श्रेष्ठ संचालक, महान क्रांतिकारी, देशभक्त और अमर शहीद तात्या टोपे की शहादत 18 अप्रैल 1859 में हुई।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश