मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पंडित माधव राव सपरे की पुण्य-तिथि पर किया नमन
Posted on 23 Apr, 2022 12:09 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसिद्ध साहित्यकार और पत्रकार पंडित माधव राव सप्रे की पुण्य-तिथि पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की । पं. माधवराव सप्रे हिन्दी के साहित्यकार और पत्रकार थे। वे हिन्दी के प्रथम कहानी लेखक के रूप में जाने जाते हैं। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भी उनकी अग्रणी भूमिका थी।पंडित सप्रे प्रखर संपादक के रूप में लोक प्रहरी और सुधी साहित्यकार के रूप में लोक शिक्षक की भूमिका में रहे। कोशकार और अनुवादक के रूप में उन्होंने हिंदी भाषा को समृद्ध किया। वर्ष 1902 में उन्होंने काशी नागरी प्रचारिणी सभा की 'विज्ञान शब्दकोश' योजना को मूर्तरूप देने की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली। साथ ही अर्थशास्त्र की शब्दावली को भी संरक्षित और समृद्ध किया। पं. माधवराव सप्रे का जन्म 19 जून 1871 को दमोह ज़िले के पथरिया में हुआ था। उनका अवसान 23 अप्रैल 1926 को हुआ। पंडित माधव राव सप्रे की स्मृति में भोपाल में समाचार-पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान स्थापित है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश