मुख्यमंत्री श्री चौहान ने क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा की पुण्यतिथि पर नमन किया
Posted on 04 Dec, 2021 5:23 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा की पुण्यतिथि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा स्वंतत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारियों में से एक थे। जननायक टंट्या मामा का वास्तविक नाम तांतिया था, जिन्हें प्यार से टंट्या मामा के नाम से बुलाया जाता था। वे वीर योद्धा थे। आज भी बहुत से जनजातीय घरों में जननायक टंट्या मामा की पूजा की जाती है। अपनी लोक-कल्याणकारी छवि के चलते मामा के नाम से प्रसिद्ध क्रांतिकारी टंट्या मामा ने कई वर्षों तक ब्रिटिश शासन को चैन नहीं लेने दिया और उनके लिए एक चुनौती बने रहे। वर्ष 1874 से अपनी गिरफ्तारी तक इन्होंने अनेक अवसरों पर सरकारी खजाने को लूटा और उसे जन-साधारण में बाँट दिया। जीवन के अंतिम समय में अंग्रेजों द्वारा इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। क्रांतिसूर्य जनजनायक टंट्या मामा को 4 दिसम्बर 1889 को फांसी पर चढ़ा दिया गया।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश