Posted on 22 Apr, 2023 4:32 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मंत्री श्री मधुकर राव हर्णे के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री मधुकर राव हर्णे ने मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रहते हुए और अन्य दायित्वों का निर्वहन करते हुए आम जनता की भलाई के लिए सक्रिय भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मधुकर राव व्यंग्य विनोद भी करते थे। उनके परिचय का दायरा काफी व्यापक था। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. मधुकर राव हर्णे द्वारा देशभक्ति गीतों के गायन और हँसी-ठहाकों के साथ बातचीत के अंदाज को भी याद किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व. हर्णे का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने ईश्वर से स्व. मधुकर राव हर्णे की आत्मा की शांति और उनके परिजन को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent