मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर नमन किया
Posted on 18 Apr, 2023 3:46 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख सेनानायक, महान क्रांतिकारी, शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा कि "तात्या टोपे की अटूट देश-भक्ति और वीरता हम देशवासियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।" उल्लेखनीय है कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में तात्या टोपे की भूमिका महत्वपूर्ण, प्रेरणादायक और बेजोड़ थी। गुरिल्ला युद्ध के श्रेष्ठ संचालक, महान देश-भक्त, अमर बलिदानी तात्या टोपे की शहादत 18 अप्रैल 1859 को हुई।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश