मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूर्व अपर संचालक जनसंपर्क श्री पण्ड्या को दी श्रद्धाजंलि
Posted on 28 Jul, 2021 4:12 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सेवा निवृत्त अपर संचालक जनसंपर्क श्री रवीन्द्र पण्ड्या के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अपने लम्बे सेवाकाल में श्री पण्ड्या ने जनसंपर्क एवं अन्य विभागों में विभिन्न पदों पर अपनी सेवायें दी। वे पूर्व में मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रेस अधिकारी के रूप में पदस्थ रहे। श्री पण्ड्या कलम के धनी एवं जनसंपर्क अधिकारी के रूप में एक मिलनसार एवं लोकप्रिय व्यक्ति थे। जनसंपर्क अधिकारी के रूप में उनकी सेवाओं को हमेंशा याद किया जाएगा।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश