Posted on 15 Aug, 2021 6:28 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शौर्य स्मारक में आज कदम्ब का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने संकल्प के क्रम में प्रतिदिन पौध रोपण करते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा स्मारक में स्थित शौर्य स्मारक स्तंभ पर अमर शहीदों को पुष्प-चक्र अर्पित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शौर्य स्मारक स्थित भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं के साथ राष्ट्र गान गाया।

खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा, मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, श्री सुहास भगत, श्री हितानन्द शर्मा तथा प्रमुख सचिव संस्कृति व जनसंपर्क श्री शिव शेखर शुक्ला उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent