Posted on 15 Aug, 2021 6:29 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने कहा है कि 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत की आजादी का अमृत महोत्सव आज से आरंभ हुआ है। वर्ष भर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और आजादी की लड़ाई में शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इस अमृत महोत्सव का समापन 16 अगस्त 2022 को रानी अवंती बाई की समाधि स्थल पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान रानी अवंती बाई चौराहा पर लोधी लोधा समाज द्वारा  आयोजित रानी अवंती बाई यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहीद अवंती बाई यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दीं । यह यात्रा भोपाल के अवंतीबाई चौराहे से आरंभ होकर डिंडोरी में बालपुर स्थित रानी अवंती बाई के समाधि स्थल पर पूर्ण होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शहीद रानी अवंती बाई यात्रा युवाओं के लिए प्रेरक रहेगी ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रानी अवंती बाई ने परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्ति के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। स्वाधीनता संग्राम में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम में खजुराहो सांसद श्री वी. डी. शर्मा पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा तथा श्री जालम सिंह पटेल उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent