मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छात्र दिव्यांश की सहायता के दिए निर्देश
Posted on 21 Feb, 2022 6:09 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के शिवनगर वार्ड में छत पर अध्ययन के दौरान छात्र दिव्यांश के झुलस जाने की खबर मिलने पर उसके उपचार के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर भोपाल को दिव्यांश के इलाज और आर्थिक मदद में कोई कसर न रहने देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिव्यांश के पिता श्री परिवेश त्रिपाठी से चर्चा भी की और आश्वस्त किया कि दिव्यांश के इलाज में कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राजधानी के गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन से भी चर्चा की और निजी अस्पताल में भर्ती दिव्यांश के समुचित उपचार के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश