Posted on 12 May, 2022 2:10 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सिंग क्षेत्र के सभी कर्मियों को शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से जारी संदेश में कहा है कि - "समर्पित भाव से कर्त्तव्य का पालन करते हुए मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले नर्सिंग क्षेत्र के सभी कर्मचारियों का समाज ऋणी है।" मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना काल की कठिन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में नर्सिंग स्टाफ द्वारा स्वयं को जोखिम में डालते हुए की गई सेवा का स्मरण भी किया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent