मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मातृ दिवस (मदर्स-डे) पर दी शुभकामनाएँ
Posted on 08 May, 2022 5:26 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मातृ दिवस (मदर्स-डे) पर शुभकामनाएँ देते हुए सोशल मीडिया पर संदेश दिया है कि- "माँ ही पहली गुरु है जो हमें सत्य, निष्ठा और परिश्रम के संस्कार देकर मानवता के कल्याण के लिए सृजित करती है। ईश्वर का पर्याय, उनकी सबसे सुंदर रचना माँ के चरणों में नमन। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि "ईश कृपा बिन गुरू नहीं, गुरू बिना नहीं ज्ञान। ज्ञान बिना आत्मा नहीं, मातृ बिना नहीं प्राण।" उन्होंने कहा कि माँ की छाया और स्नेह से ही बच्चों का जीवन सुखद, आनंदमय और धन्य होता है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश