Posted on 10 Jun, 2023 6:55 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भिंड जिले के ग्राम दलेका पुरा गोरमी में रसोई गैस के सिलेंडर में विस्फोट की घटना में 3 बच्चों के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजन को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।

जिला प्रशासन को दुर्घटना में मृत बच्चों के परिजन को 2-2 लाख रूपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने तथा विस्फोट में घायल हुए लोगों के उपचार के समुचित प्रबंध करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent