मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छिंदवाड़ा के मचगोरा बांध में डूबने से 4 बच्चों के निधन पर दु:ख व्यक्त किया
Posted on 05 May, 2022 4:44 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा जिले के मचगोरा बांध में डूबने से 4 बच्चों के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट किया है कि- यह समाचार हृदय विदारक है, मन अत्यधिक पीड़ा से भरा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से मासूम बच्चों की आत्मा को शांति और परिजन को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि दु:ख की इस घड़ी में संपूर्ण प्रदेश शोकाकुल परिवारों के साथ है। मृतक बच्चों के परिजन को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश