Posted on 07 Apr, 2022 5:05 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल जिले में हाथियों के मूवमेंट से हुए नुकसान पर चिंता जताई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अद्यतन स्थिति और बरती जा रही सावधानियों के संबंध में निवास कार्यालय पर बैठक ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस तथा प्रमुख सचिव वन श्री अशोक वर्णवाल को स्थिति पर नजर रखने तथा समस्त आवश्यक सावधानियाँ बरतने के निर्देश दिए।

बैठक में जानकारी दी गई कि प्रायः महुआ के मौसम में हाथियों का मूवमेंट बढ़ता है। सावधानी बरतते हुए हाथियों के झुंड के साथ वन विभाग का अमला चल रहा है। गाँव वालों को सतर्क किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को चेतावनी जारी की जा चुकी है। साथ ही अलग-थलग बने घरों में रह रहे परिवारों की सुरक्षा की दृष्टि से उनके रहने की व्यवस्था पंचायत भवनों में की गई है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं तथा वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के सहयोग से क्षेत्र के निवासियों को पूर्व में प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया गया है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent