मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एयर मिसाइल के सफल परीक्षण पर दी बधाई
Posted on 24 Jun, 2022 4:33 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्टिकल लॉन्च रेंज शॉर्ट सरफेस टू एयर मिसाइल (VL-SRSAM) के सफल परीक्षण पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के वैज्ञानिकों और भारतीय नौसेना को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और हमारे वैज्ञानिकों की योग्यता से देश की सुरक्षा उपकरणों में निरंतर वृद्धि हो रही है। यह आत्म-निर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण और अनुकरणीय कदम है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस अत्याधुनिक मिसाइल से भारत की रक्षा क्षमता को मजबूती तो मिलेगी ही, साथ ही भारतीय नौसेना की ताकत में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि नया वीएल-एसआरएसएएम सीमा पर विभिन्न हवाई खतरों को बेअसर कर भारतीय आसमान को अधिक सुरक्षा प्रदान करेगा।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश