Posted on 22 Jul, 2022 3:44 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्टस फेडरेशन विश्व कप में राष्ट्रीय टीम को 12 गोल्ड मेडल सहित 25 मेडल जीत कर पहला स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि काहिरा में संपन्न चेम्पियनशिप में भारत की टीम के शानदार प्रदर्शन में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने भी स्वर्णिम योगदान देते हुए राष्ट्र का मस्तक गर्व से ऊँचा किया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहन ने मध्यप्रदेश में ट्रेनिंग लेने वाले दिग्गज निशानेबाज श्री संजीव राजपूत, तेजस्विनी सावंत, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, सुनिधि चौहान और अन्य खिलाड़ियों तथा उनके कोच एवं साथी स्टाफ को भी इस गौरवपूर्ण प्रदर्शन पर शुभकामनाएँ दी हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent