मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीएम हेल्पलाइन में बेहतर सेवाएँ देने वाले अधिकारियों को दी बधाई
Posted on 10 Nov, 2021 5:25 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हेल्पलाइन 181 के अंतर्गत श्रेष्ठ सेवाएँ देने वाले अधिकारियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समस्याओं के निराकरण में शत-प्रतिशत के आसपास उपलब्धि हासिल करने वाले अधिकारियों की भूमिका से आमजन की समस्याओं के निराकरण में सहयोग मिलता है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नगरीय विकास एवं आवास विभाग के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि कांत औदिच्य भोपाल, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ. रवि प्रताप सिंह भदौरिया गुना, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक डॉ. अनुराधा सकवार उज्जैन, ऊर्जा विभाग के जूनियर इंजीनियर श्री रोहित जैन दमोह और नगरीय विकास विभाग के सब इंजीनियर श्री जीवन रावत देवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा चर्चा कर नागरिकों के कल्याण से संबंधित अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इन पाँच अधिकारी के कार्य को आदर्श मानकर अन्य अधिकारी, कर्मचारी भी इसी कार्य भावना से बेहतर परिणाम दे सकते हैं।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश