प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सफल आठ वर्ष के कार्यकाल पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी बधाई
Posted on 30 May, 2022 11:01 am
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को आत्म-सात कर नए भारत का स्वप्न साकार करने के प्रयासों के साथ आठ वर्ष के सफल कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। युवाओं को स्व-रोजगार के उचित अवसर मिलने से स्टार्ट-अप के युग की शुरुआत हुई है। यह भारत के बढ़ते कदम हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के ऐतिहासिक नेतृत्व में भारत अभूतपूर्व प्रगति पथ पर आगे बढ़ा है और इस पथ पर अग्रसर रहे, ऐसी हमारी कामना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आत्म-निर्भर भारत के लिए समर्पित और संकल्पित प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में देश कोरोना संकट के बावजूद आर्थिक चुनौतियों का सामना करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी रहा है। अब कोरोना नियंत्रण के बाद देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। विश्व के अनेक राष्ट्र भारत की ताकत पहचान रहे हैं।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश