Posted on 28 Jun, 2023 3:05 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हांगकांग में चल रही एशियन पेसिफिक पावर लिफ्टिंग एंड बेंच प्रेस चेंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर श्री कुलदीप दंडोतिया को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के चंबल के सपूत कुलदीप दंडोतिया ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उनकी यह सफलता युवाओं में ऊर्जा का संचार कर उन्हें खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी। श्री दंडोतिया आगे भी नए कीर्तिमान गढें, यही कामना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर श्री दंडोतिया को शुभकामनाएँ दी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent