Posted on 15 Feb, 2022 3:53 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन पलटने से पश्चिम बंगाल के 4 श्रमिकों और रतलाम में हुई सड़क दुर्घटना में राजस्थान के चार नागरिकों के असमय निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजन को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिवपुरी जिला प्रशासन को घटना में घायल श्रमिकों के समुचित इलाज के निर्देश देते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent