Posted on 03 May, 2022 10:23 am

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज सागर में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के सुपुत्र श्री आकाश सिंह राजपूत के विवाह समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह ने वर-वधु (आकाश एवं नंदिका) को सुखी, स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन के लिए आशीर्वाद दिया और परिजन को शुभकामनाएँ दी। विवाह समारोह में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, खनिज निगम के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने भी वर-वधु को आशीर्वाद दिया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent