Posted on 24 Dec, 2019 2:08 pm

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन 25 दिसम्बर पर उनके देश के प्रति योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने कहा कि मालवीय जी महान शिक्षाविद थे, जिन्होंने बनारस हिन्दू विश्ववि़द्यालय की स्थापना की जो भारत वर्ष में शिक्षा का एक बड़ा केन्द्र है। श्री बघेल ने कहा कि मालवीय जी ने देश की आजादी के लिए भरसक प्रयत्न किया और भारत माता की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया।  आज भी वे युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़