Posted on 05 Dec, 2019 1:04 pm

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विधिवेत्ता, अर्थशास़्त्री, समाज सुधारक, कुशल राजनीतिज्ञ और संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की पुण्यतिथि 6 दिसम्बर पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक भेदभाव के विरूद्ध अभियान चलाया और सबके लिए समान अधिकार, स्वतंत्रता और व्यवहार की वकालत की। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में अतुलनीय योगदान दिया। अनेक भाषाओं के जानकार डॉ.आम्बेडकर ने कई देशों के संविधान के अध्ययन के बाद विविधता भरे भारत को ऐसा मजबूत और लचीला संविधान दिया जिससे एक मजबूत राष्ट्र की नींव पड़ सकी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़