Posted on 13 Aug, 2019 5:53 pm

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम सुबह 09 बजे प्रारम्भ होगा। राज्य स्तरीय समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा कारगिल युद्ध में शहीद हुए प्रदेश के सैनिकों के परिजनों को आमंत्रित किया जायेगा। इसके पूर्व मुख्यमंत्री शौर्य स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पुलिस, एस.ए.एफ., सी.आई.एस.एफ., जेल गार्डस, होमगार्ड्स, स्कॉउट एण्ड गाईड्स एवं शौर्य दल की संयुक्त परेड होगी। मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश के सभी सार्वजनिक भवनों और राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर 14 एवं 15 अगस्त की रात विद्युत साज-सज्जा की जायेगी। स्वतंत्रता दिवस की शाम रविन्द्र भवन के मुक्ताकाशी मंच पर देशभक्ति से लबरेज सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। राजधानी के शासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में समारोह सुबह 8 बजे अथवा उसके पूर्व होगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent