Posted on 02 Jun, 2020 4:36 pm

मध्यप्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) में कोरोना महामारी के चलते पक्षकारों की शिकायतों की सुनवाई वीडियो कान्फ्रेंसिंग से शुरू की गई है। रेरा अध्यक्ष श्री अन्टोनी डिसा द्वारा आज प्राधिकरण में सुनवाई के लिये भोपाल से जुडे 9 लंबित प्रकरणों की विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की गई। इसमें से एक प्रकरण में अंतिम आदेश भी पारित हुआ। इस दौरान सदस्य न्यायिक श्री दिनेश कुमार नायक तथा सदस्य तकनीकी श्री अनिरूद्ध डी.कपाले भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि सुनवाई में पक्षकार को अपने आवास से मोबाईल या लैपटॉप के माध्यम से शामिल होने का प्रावधान रखा गया है। भोपाल के प्रकरणों की पूरे सप्ताह सुनवाई सुबह 11 से दोपहर 2 बजे की बीच की जायेगी। वीडियो कान्फ्रेसिंग से सुनवाई होने से पक्षकारों के समय, श्रम तथा संसाधनों की बचत भी हो सकेगी। साथ ही पक्षकारों को विकल्प के तौर पर रेरा के भोपाल स्थित स्थानीय कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुनवाई का विकल्प भी रखा गया है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश