Posted on 25 Jul, 2022 10:03 pm

केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के उच्च स्तरीय दल ने इंदौर का दौरा कर शहर के स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट का अवलोकन किया। स्मार्ट मीटर कंट्रोल सेंटर पहुँच कर जानकारी ली और प्रबंध निदेशक से मिलकर योजना संबंधी चर्चा की।  

केंद्रीय ऊर्जा सहायक सचिव  श्री अभिषेक सराफ ने दल के साथ स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट के अवलोकन के लिए सोमवार को पोलोग्राउंड इंदौर का दौरा किया। उन्होंने मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर से भी चर्चा की। इस दौरान  दल ने लगभग 4 घंटे स्मार्ट मीटर कंट्रोल सेंटर में रूक कर मीटर स्थापना, फीडर चयन, कम्युनिकेशन, बिलिंग, बिजली चोरी वाले संदिग्ध उपभोक्ताओं की पहचान, ट्रांसफार्मर की रीडिंग से मिलान, स्मार्ट मीटर स्थापना के मूल उद्देश्यों की पूर्ति रिपोर्ट आदि की जानकारी प्राप्त की। केन्द्रीय दल के सदस्यों ने स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट के बारे में प्रश्नोत्तरी से भी जानकारी और जिज्ञासाओं का समाधान किया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent