Posted on 10 Dec, 2019 6:38 pm

ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने शत-प्रतिशत मीटर रीडिंग करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा गृह ज्योति योजना का पूरा लाभ तभी मिलेगा, जब सही मीटर रीडिंग के आधार पर बिजली बिल बनेगा। श्री सिंह ने सागर रीजन में सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना और निवाड़ी जिले में बिजली आपूर्ति और अन्य योजनाओं की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये।

ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि किसानों को निर्धारित शेडयूल के आधार पर बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पानी की उपलब्धता के आधार पर भी शेडयूलिंग का प्लान भी बना सकते हैं।

हर माह के दूसरे मंगलवार को समिति की बैठक

ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बिजली बिल से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए गठित समिति की बैठक हर माह के दूसरे मंगलवार को अनिवार्य रूप से करें। निर्धारित समय पर बैठक नहीं करने वाले जूनियर इंजीनियर को नोटिस जारी करें।

राजस्व संग्रह बढ़ायें

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली बिल की वसूली पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को इस संबंध में समझाइश भी दें कि बिल नहीं जमा नहीं करने पर बिजली आपूर्ति में कठिनाई होगी। सचिव ऊर्जा श्री नितेश व्यास ने कहा कि अधिकारी फील्ड में जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति देखें।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश