Posted on 06 Mar, 2023 4:28 pm

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेन्द सिंह यादव ने प्रदेशवासियों को रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने सभी से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूरे उल्लास और उमंग से होली पर्व मनाने की अपील की है। राज्य मंत्री श्री यादव ने कहा कि होली खुशी और आपसी सद्भाव का पर्व है। होली में हर्बल रंगों का उपयोग करें, जिससे किसी को शारीरिक नुकसान न पहुँचे। राज्य मंत्री ने कहा कि होली पर सभी यह विशेष ध्यान रखें कि पानी व्यर्थ न बहाया जाय। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि नकारात्मक विचारों और बुराइयों को होलिका की अग्नि में स्वाहा कर रंगों के उत्सव में सकारात्मक ऊर्जा के साथ परिवार एवं समाज में खुशियों के रंग बिखेरें।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent