Posted on 07 Mar, 2023 3:13 pm

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने रंगोत्सव के पर्व होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ प्रदेशवासियों को दी हैं। उन्होंने होली के पावन पर्व को आपसी सद्भाव और भाई- चारे के साथ मनाने की अपील की है।

राज्यपाल श्री पटेल ने संदेश में कहा है कि होली का उत्सव, उत्साह और उमंग के साथ मनाएँ। कोई भी ऐसा कार्य नहीं करें जिससे दूसरों को कष्ट हो। उन्होंने कहा कि भारतीय लोक संस्कृति के अनूठे पर्व की गौरवशाली परम्परा को अपने भाव, भावनाओं और आचरण से सशक्त बनाएँ। मानवीय मूल्यों के उच्चादर्शों का पालन करते हुए हमारी सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने में योगदान दें

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent