Posted on 24 Nov, 2021 6:19 pm

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में प्रभावी कार्यवाही नहीं करने पर 5 मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिये हैं। श्री श्रीवास्तव ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद ओंकारेश्वर सुश्री मोनिका पारधी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद ओरछा श्री प्रताप सिंह खेंगर, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद डूमर कछार जिला अनूपपुर श्री राजेन्द्र कुशवाह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद जामई जिला छिंदवाड़ा श्री सत्येन्द्र शालवार और प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बिष्टान जिला खरगोन श्री महिमाराम पिपल्या की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिये हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent