Posted on 27 Oct, 2017 7:26 pm

 

वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने कहा है कि बेटी के शिक्षित होने से परिवार और समाज शिक्षित होता है। इसलिये हम सबका दायित्व है कि समाज की प्रत्येक बेटी शिक्षित हो। उन्होंने इसके लिए स्वयंसेवी संगठनों से आगे आकर कार्य करने के लिए कहा। वित्त मंत्री आज दमोह में क्षत्रिय कलचुरी समाज के भगवान राजराजेश्वर सहस्रबाहु अर्जुन जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे।

वित्त मंत्री श्री मलैया ने कहा कि राज्य सरकार ने बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया है। इस योजना की प्रोत्साहित करने के लिये 'गाँव की बेटी' योजना चलाई जा रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि धन के अभाव में अब प्रदेश के किसी भी प्रतिभाशाली बच्चे की पढ़ाई नहीं रुकेगी। राज्य सरकार ने इसके लिए एक हजार करोड़ रुपये का विशेष कोष भी बनाया है। उन्होंने समाज द्वारा निर्मित किए जा रहे मंदिर निर्माण में अपनी ओर से सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को सांसद श्री प्रहलाद पटेल और विधायक श्री प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent