Posted on 25 Oct, 2021 6:13 pm

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देशानुसार भोपाल में वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य जारी है। यह राजधानी परियोजना प्रशासन द्वारा कैंपियन स्कूल से मनीषा मार्केट, मनीषा मार्केट शाहपुरा से चूनाभट्टी चौराहा, प्रशासनिक क्षेत्र अरेरा हिल्स की सड़कें, कोलार में मंदाकिनी जंक्शन से जेके हॉस्पिटल होते हुए चार बत्ती चौराहे तक किया जा रहा है। सुभाष नगर से रायसेन रोड को जोड़ने वाली सड़क और विनीत कुंज से दानिश कुंज चौराहा, आर.आर.एल. चौराहे से बरखेड़ा पठानी सहित आदि सड़कों के मरम्मत का कार्य जैसे सभी गढ्डे भरने आदि का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। इसी क्रम में विधानसभा से शौर्य स्मारक तक की सड़क मज़बूतीकरण के तहत डामरीकरण का कार्य 30 प्रतिशत तक पूर्ण किया जा चुका है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent