Posted on 16 Aug, 2019 4:08 pm

भोपाल शहर सर्कल ने विद्युत सुरक्षा संबंधी मानकों का पालन करने में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के साथ ही प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के लिए भोपाल शहर सर्कल को अवार्ड मिला है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने उपलब्धि के लिये स्टाफ को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि अन्य क्षेत्रों के स्टाफ के ‍िलए प्रेरणादायक है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के श्योपुर सर्कल में वितरण ट्रांसफार्मर के फेल्युअर की दर वित्तीय वर्ष 2018-19 में साढ़े चार प्रतिशत से भी कम रही। श्योपुर वृत्त में कुल 19 हजार 501 ट्रांसफार्मर स्थापित हैं। वितरण ट्रांसफार्मर के कम फेल होने का मतलब है कंपनी के राजस्व नुकसान में कमी और उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत की उपलब्धता।

राजस्व वसूली के मामले में वितरण केन्द्र शिवपुरी को प्रथम स्थान मिला है। कंपनी कार्य क्षेत्र के 350 वितरण केन्द्रों में शिवपुरी वितरण केन्द्र द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में राजस्व वसूली में साढ़े ग्यारह प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent