Posted on 03 Feb, 2019 1:46 pm

 

होशंगाबाद में 11-12 फरवरी को नर्मदा जयंती महोत्सव भव्य रूप से मनाया जायेगा। महोत्सव में जल-मंच आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेगा। होशंगाबाद जिले के प्रभारी, जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा की अध्यक्षता में भोपाल के तुलसी नगर स्थित नर्मदा मंदिर में नर्मदा जयंती महोत्सव समिति की बैठक में यह जानकारी दी गई।

जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि नर्मदा जयंती महोत्सव का प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं गणमान्य नागरिकों का अभिनन्दन किया जायेगा। इस मौके पर महोत्सव में जलमंच, विद्युत, बेरीकेटिंग, पुलिस कन्ट्रोल रूम एवं नर्मदा घाट और केन्द्रीय जल आयोग की व्यवस्था के बारे में विस्तृत चर्चा हुई।

नर्मदा जयंती महोत्सव की बैठक में महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक श्री सीताशरण शर्मा, पूर्व मंत्री श्री सरताज सिंह, पूर्व विधायक सुश्री सविता दीवान, पूर्व विधायक श्री अर्जुन पलिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री कपिल फौजदार, कार्यकार अध्यक्ष श्री राजेश तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अखिलेश खण्डेलवाल, जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी होशंगाबाद कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​